ENG vs AUS 1st Test LIVE Streaming: एशेज 2023 का आगाज आज से, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच
नई दिल्ली
ENG vs AUS 1st Test LIVE Streaming: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली एशेज 2023 का आगाज आज यानी 16 जून से होने जा रहा है। 5 मैच की इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौंसले बुलंद होंगे, वहीं इंग्लैंड अपनी धरती पर एक बार फिर कंगारुओं को धूल चटाने के लिए बेकरार होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस टेस्ट सीरीज से डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण का भी आगाज होगा। इस टेस्ट के लिए मेजबानों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जैक लीच सीरीज से बाहर हो गए हैं, वहीं दो साल बाद मोइन अली की वापसी हुई है। एशेज से पहले मोइन ने अपना टेस्ट रिटायरमेंट लिया। वहीं इस सीरीज में यह आखिरी बार हो सकता है जब जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी एक साथ खेलती हुई दिखाई दे। आइए इस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
ENG vs AUS, Ashes 2023 का लाइव प्रसारण भारत में सनो स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, वहीं भारतीय फैंस इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग SonyLIV पर देख सकते हैं। वहीं मैच से जुड़ी अन्य जानकारियों और रोचक खबरों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर वीजिट कर सकते हैं।