देश

फौजी से हुई थी 1 साल पहले सगाई, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि मच गई चीख-पुकार

मोगा
फौजी मंगेतर द्वारा शादी से इंकार करने पर दुखी लड़की ने जहरीली दवा निगलकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने लड़की के मंगेतर जसप्रीत सिंह निवासी बठिंडा के खिलाफ थाना समालसर में मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मंगेतर जसप्रीत फौज में नौकरी करता है और असम में तैनात है।  
 
सहायक थानेदार हरपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बोहड़ सिंह निवासी गांव भलूर ने कहा कि उसकी भांजी परमजीत कौर (25) जन्म से ही उनके पास रहती थी। करीब एक साल पहले उन्होंने जसप्रीत सिंह के साथ उसकी सगाई कर दी थी तथा वह अक्सर उसकी भांजी से फोन पर बात करता था।

13 जून को उसने भांजी को फोन कर कहा कि वह उसके साथ शादी नहीं कर सकता क्योंकि वह किसी और लड़की से प्यार करता है। इसके चलते उसकी भांजी मानसिक तौर पर परेशान हो गई और उसने अपने मंगेतर से तंग आकर जहरीली गोलियां निगल लीं जिस कारण उसकी हालत खराब हो गई। उन्होंने उसे एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे मैडीकल कॉलेज फरीदकोट रैफर कर दिया जहां उसने दम तोड़ दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *