मनोरंजन

हनुमान के डायलॉग पर बवाल मचने के बाद सामने आए मनोज मुंतशिर, बताया क्यों लिखा ऐसा

मुंबई
'आदिपुरुष' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। फिल्म का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था और आखिरकार यह 16 जून को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई। एडवांस बुकिंग में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। शुक्रवार को जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया फिल्म के बारे में रिव्यूज आने लग गए। जिसके बाद फिल्म के डायलॉग से लेकर कलाकारों के लुक्स की आलोचना की गई। ट्विटर पर हनुमान का बोला हुआ डायलॉग वायरल हुआ जिसमें भाषा को लेकर सवाल खड़े किए गए। फिल्म में डायलॉग मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। उन्हें ट्रोल किया जाने लगा। साथ ही निर्देशक ओम राउत भी निशाने पर आए। अब इस बारे में मनोज ने अपना पक्ष रखा है।

मनोज मुंतशिर ने तोड़ी चुप्पी
हनुमान के जिस डायलॉग को लेकर बवाल मचा हुआ है मनोज का कहना है कि इसे जानबूझकर ऐसा ही रखा गया है जिससे आजकल के लोग उससे कनेक्ट हो सकें। आम बोलचाल की भाषा में यह बात कही गई है। विवादों के बाद मनोज ने रिपब्लिक टीवी को इंटरव्यू दिया। वह कहते हैं, 'केवल हनुमान जी के बारे में बात क्यों हो रही है? भगवान श्रीराम के जो संवाद हैं उसके बारे में भी बात होनी चाहिए। मां सीता के संवाद है जहां वह चैलेंज करती हैं, उसके बारे में बात होनी चाहिए। इन डायलॉग्स में क्या कमजोर है?'

फिल्म के डायलॉग पर क्या बोले
जब उनसे पूछा गया कि क्या इसे जानबूझकर रखा गया है जिससे दर्शकों के लिए आसानी हो? इस सवाल के जवाब में वह कहते हैं, 'निश्चित रूप से इसे जानबूझकर रखा गया है। यह पूरी तरह से सोच विचारकर बजरंगबली के लिए डायलॉग लिखे गए हैं। हमने इसे आसान रखा है। एक बात समझनी पड़ेगी की अगर फिल्म में कई किरदार हैं तो हर कोई एक जैसी भाषा नहीं बोल सकता। विविधता होगी।'

पहले भी बोला जाता रहा है- मनोज
मनोज आगे कहते हैं, 'रामायण हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। अखंड पाठ होता है, कथावाचक होते हैं। मैं एक छोटे से गांव से आया हूं। हमारे यहां दादियां-नानियां जब कथा सुनाती थीं तो इसी भाषा में सुनाती थीं। ये जो डायलॉग आपने जिक्र किया, इस देश के बड़े-बड़े संत, इस देश के बड़े-बड़े कथावाचक ऐसे ही बोलते हैं जैसा मैंने लिखा है, मैं पहला नहीं हूं जिसने इस तरह के डायलॉग लिखे हैं, यह पहले से ही है।'

किस डायलॉग पर हुआ विवाद
बता दें कि लंका दहन के वक्त हनुमान का डायलॉग है, 'कपड़ा तेरे बाप का। तेल तेरे बाप का। आग भी तेरे बाप की। तो जलेगी भी तेरे बाप की।' इसके अलावा भी फिल्म के कई डायलॉग पर यूजर्स आपत्ति जता रहे हैं।'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *