इस बार एक सप्ताह पहले ही प्रसारित होगा पीएम मोदी का ‘मन की बात कार्यक्रम’
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 18 जून को मन की बात रेडियो कार्यक्रम के तहत देशवासियों को संबोधित करेंगे। वैसे आमतौर पर यह कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है लेकिन इस बार प्रधानमंत्री मोदी 21 जून से 24 जून तक अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। इसलिए इस कार्यक्रम का प्रसारण भी पहले ही किया जा रहा है। मंगलवार को ही पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दे दी थी।
पूरे हो चुके हैं 100 एपिसोड
यह पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 102वां एपिसोड होगा। हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे से 30 मिनट के इस कार्यक्रम का प्रसारण होता है जिसमें पीएम मोदी कई मुद्दों पर बात करते हैं। इसके अलावा जनता से मिली प्रतिक्रियाओं का भी जिक्र करते हैं। यह शो अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ था। अप्रैल में इस कार्यक्रम के 100 एपिसोड पूरे हो गए हैं।
100 एपिसोड पूरे होने पर भी देश और विदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम 22 भारतीय भाषाओं और 11 विदेशी भाषाओं में ब्रॉडकास्ट किया जाता है। एक अध्ययन में कहा गया है कि इस कार्यक्रम के 23 करोड़ नियमित श्रोता हैं। इसके अलावा 96 फीसदी आबादी को इस कार्यक्रम की जानकारी है।
बता दें कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में कई ऐसे लोगों की चर्चा करते हैं जो कि पर्यावरण या फिर समाज के लिए कोई अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें लोग जानते तक नहीं हैं। हालांकि प्रधानमंत्री उनका उत्साह वर्धन करते हैं। कार्यक्रम के बाद उन लोगों को नई पहचान भी मिलती है। 100वें एपिसोड के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रम में ऐसे कई लोगों को बुलाया भी गया था।