कैलाश मेघवाल को भाजपा से किया निलंबित
जयपुर
भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया है। बता दें कि एक बैठक के दौरान कैलाश मेघवाल ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को 'भ्रष्ट' कहा था।
इस मामले को लेकर कैलाश मेघवाल ने जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के नोटिस का जवाब सार्वजनिक किया। उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने मुझे निष्कासित कर दिया है, मैं चुनाव लड़ूंगा और बीजेपी उम्मीदवार को हजारों वोटों से हराऊंगा।' बता दें कि कैलाश मेघवाल ने इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी को एक लंबा पत्र भी लिखा है।
कैलाश मेघवाल ने क्या कहा था?
दरअसल, एक बैठक के दौरान कैलाश मेघवाल ने कानून मंत्री पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा था 'अर्जुन मेघवाल जैसा भ्रष्ट व्यक्ति देश का कानून मंत्री कैसे हो सकता है? पार्टी राजस्थान में गुटों में बंटी हुई है। वसुंधरा राजे के खेमे को पूरी तरह से खत्म करने की साजिश रची जा रही है।'
कैलाश मेघवाल ने आगे कहा, 'वसुंधरा राजे के समर्थकों को चुन-चुनकर बाहर किया जा रहा है। मुझे उनके खेमे का माना जाता है और खेमे को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश की जा रही है। मैंने अपना स्टैंड ले लिया है। सीपी जोशी, राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया गुटबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'पीएम को लिखे पत्र में सब कुछ विस्तार से लिखा है। मैंने लिखा है कि कौन गुटबाजी कर रहा है, कैसे कर रहा है, सब कुछ लिखा है। पार्टी को गड्ढे में फेंक दिया गया है।'