विदेश

इज़राइल-हमास युद्ध अपडेट : हमास को सुरंग में डुबाने का इजरायल प्लान

तेलअवीव

इजरायल की सेना का कहना है कि ऐसे ऐक्शन पर या तो हमास के लड़ाके सुरंगों से बाहर निकलेंगे या फिर वे अंदर ही मारे जाएंगे। वॉल स्ट्रीट की रिपोर्ट के मुताबिक नवंबर मध्य में उत्तर गाजा में इजरायल की सेना ने 5 पंप मंगाए थे। इनके जरिए कुछ सुरंगों में चंद घंटों में ही हजारों क्यूबिक मीटर पानी भरा गया था। 

अब इजरायल ने इस ऐक्शन को और तेज करने का फैसला लिया है। हालांकि यह साफ नहीं है कि इजरायल सभी बंधकों की रिहाई से पहले ही पूरे गाजा में यह ऐक्शन करेगा या नहीं। इसकी वजह यह है कि इजरायल का कहना है कि हमास ने बंधकों को सुरक्षित स्थानों और सुरंगों में छिपा रखा है। ऐसे में टनल में पानी भरा जाएगा या फिर बंधकों की रिहाई तक इंतजार होगा। इसे लेकर मंथन चल रहा है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि यह रणनीति सही है। हमास को कमजोर करना जरूरी है और उसके लिए हर तरीका अपनाना होगा।

हालांकि इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर कोई बात नहीं कही है। इस बारे में पूछे जाने पर इजरायली डिफेंस फोर्सेज ने सुरंगों में पानी भरने पर कुछ नहीं कहा। हालांकि यह जरूर कहा कि हम हमास का खात्मा करने में जुटे हैं। इसके लिए अलग-अलग तरीके अपनाए जाएंगे। इजरायल ने इस बारे में अमेरिका को पिछले महीने ही जानकारी दी थी। हालांकि इस प्लान के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है और बेंजामिन नेतन्याहू के करीबी अधिकारियों को ही इसकी जिम्मेदारी दी गई है। यही वजह है कि इजरायल न तो इसे खारिज कर रहा है और न ही स्वीकार कर रहा है।

इजरायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच इजरायल ने हमास को जड़ से उखाड़ने का नया प्लान बनाया है. इसे लेकर एक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया गया है. इजरायल ने गाजा पट्टी के नीचे हमास की सुरंगों की प्रणाली को भूमध्य सागर से पंप किए गए समुद्री पानी से भरने की योजना तैयार की है.

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार इसका उद्देश्य आतंकवादी समूह के मार्गों और पनाहगाहों के भूमिगत नेटवर्क को नष्ट करना और उसके लड़ाकों को जमीन से ऊपर ले जाना है. अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से वॉल स्ट्रीट जर्नल ने बताया कि इजरायल रक्षा बलों ने पिछले महीने गाजा शहर में अल-शती शरणार्थी शिविर के पास पांच बड़े जल पंप स्थापित किए हैं.

यह पंप हजारों क्यूबिक मीटर प्रति घंटा पानी पंप करके कुछ ही हफ्तों में सुरंगों में पानी भरने में सक्षम हैं. अधिकारियों ने कहा कि इजरायल ने पिछले महीने योजना के बारे में अमेरिका को अलर्ट किया था, लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया है कि इसे लागू किया जाए या नहीं. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि दक्षिणी इजरायल में 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास द्वारा अगवा किए गए सभी बंधकों को मुक्त करने के बाद आईडीएफ सुरंगों में पानी भरने के लिए कदम उठाएगा. क्योंकि यह आशंका जताई जा रही है कि आतंकवादी संगठन इन बंधकों को इसी सुरंग में छुपाकर रखा होगा.

रिपोर्ट के अनुसार बाइडेन प्रशासन में इजरायल के इस प्लान को लेकर राय मिश्रित थी, कुछ अधिकारियों ने इजरायली योजना के बारे में चिंता व्यक्त की. जबकि अन्य ने कहा कि वे सुरंगों को नष्ट करने के इजरायल के प्रयासों का समर्थन करते हैं और जरूरी नहीं कि कोई अमेरिकी विरोध हो. हलांकि वॉल स्ट्रीट जर्नल में इस प्लान को लेकर कई चिंताएं भी उजागर की गई हैं. इसमें कहा गया है कि इससे गाजा की मिट्टी को संभावित नुकसान हो सकता है. साथ ही अगर सुरंगों में समुद्री जल और खतरनाक पदार्थ का मिश्रण होता है तो यह काफी खतरनाक हो सकता है. वहीं इमारतों की नींव पर संभावित प्रभाव को भी उजागर किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *