देश

लालू यादव और तेजस्वी इस ठंड में सीएम नीतीश से मिलने पहुंचे, मुस्कराहट ने कयासों को नाकारा

पटना.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सीएम हाउस पहुंचे। करीब 15 मिनट तक दोनों नेता सीएम हाउस में रहे थे। इसके बाद लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव मुस्कुराते हुए सीएम हाउस से बाहर निकले। लालू और नीतीश के बीच क्या बातें हुई इसकी जानकारी तो नहीं दी गई। लेकिन, मुलाकात के पीछे का कारण डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने जरूर बता दिया।

हालांकि, जिस तरह लालू और तेजस्वी सीएम हाउस से मुस्कुराते हुए बाहर निकले, उससे कई अटकलों पर विराम लग गया। राजनीतिक पंडितों को कहना है कि राजद सुप्रीमो की मुस्कुराहट बता रही है कि महागठबंधन में सब कुछ "ऑल इज वेल" है। कहीं कोई नाराजगी अब नहीं रही। वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिय से बातचीत करते हुए कहा कि गठबंधन में सब सही है। अफवाहों पर ध्यान बिल्कुल न दें। सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमलोग सरकार में हैं। वह मुख्यमंत्री हैं और हम उपमुख्यमंत्री है। सरकार में काम को लेकर मुलाकात होती रहती है। इतनी नौकरी दी जा रही है। मानदेय बढ़ाया जा रहा है। आईटी नीति लाई गई। इतना काम हो रहा है। बिहार में भाजपा का हारना तय है। इसमें कोई संदेह नहीं है। महागठबंधन में दरार के सवाल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीधे कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रही है। जब से महागठबंधन बना है तब से भाजपा बेचैन हो गई है। गठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। हमारी सरकार मजबूती से चल रही, लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारना तय है।

मुलाकात ने अटकलों पर लगा दिया विराम
पिछले कुछ दिनों से ऐसा माना जा रहा था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल से नाराज चल रहे हैं। मकर संक्रांति में भी सीएम नीतीश कुमार राबड़ी आवास पर असहज दिखे थे। इसके बाद राजद विधायक भाई बीरेंद्र का बयान सामने आ गया। इतना ही नहीं दो दिन बाद राजद एमएलसी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को आईना दिखाते हुए बिहार में नौकरी का नायक तेजस्वी यादव को बता दिया था। इसके बाद बुधवार को लालू प्रसाद मीडिया के सामने आए और सीएम नीतीश कुमार की नाराजगी वाले सवाल को टाल दिया और कुछ स्पष्ट नहीं बोले। इन सब से सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार गर्म हो गया था। शुक्रवार सुबह सीएम नीतीश और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की मुलाकात ने कई अटकलों पर विराम लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *