भोपालमध्य प्रदेश

मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज बनी ‘महारानी’

मुंबई

हुमा कुरैशी का दमदार लुक जल्द ही आपको एंटरटेन करने के लिए आ रहा है। ‘महारानी 3’ के रूप में जबरदस्त पॉलिटिकल ड्रामा देखने को मिलने वाला है। महारानी 3 का ट्रेलर आने के बाद से ही इसका इंतजार और बढ़ गया है। ट्रेलर में दमदार लुक में नजर आ रही हुमा ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि डायलॉग्स ने अलग से तारीफें बटोरीं। हुमा के इस पॉलिटिकल कंटेंट ने ओटीटी का ग्राफ भी बढ़ाया है। आपको बता दें कि ये मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 7 मार्च को सोनी लिव पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज के पहले दोनों सीजन काफी पॉपुलर हुए थे।

नए ट्रेलर को ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए सोनी लिव ने लिखा, बंदूक कमजोर लोग चलते हैं, समझदार लोग दिमाग! महारानी 3 में रानी का बदला देखें #MaharaniS3 7 मार्च से Sony LIV#MqhqrqninSonyLIV पर स्ट्रीमिंग। दरअसल महारानी 3 सन 1990 के दशक के दौरान बिहार की तमाम घटनाओं के इर्द गिर्द दिखाई देता है। खासतौर से तब जब लालू प्रसाद यादव ने अपनी वाइफ राबड़ी देवी को अपने उत्तराधिकारी के रूप में नॉमिनेट किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *