आम हेयर कटिंग सैलून पहुंचकर मुख्यमंत्री ने कराई हेयर सेटिंग, सादगी की दिखी एक और बानगी
बीकानेर.
निजी कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार शाम विशेष विमान से नाल सिविल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने उनकी अगवानी की। इस दौरान सीएम शर्मा का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। वे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लेने वाले लाभार्थी मालचंद मारू के यहां पहुंचे और न केवल मारू से उसके व्यापार को लेकर चर्चा की बल्कि मारू से अपने बालों की कटिंग भी करवाई।
सीएम के अचानक हेयर सैलून में रुकने से आसपास लोगों का मजमा लग गया। मालचंद मारू का हेयर सैलून श्रीगंगानगर मार्ग पर ही अनाज मंडी के सामने है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राहक की कुर्सी पर बैठकर मालचंद के पिता से भी बात की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ अर्जुनराम मेघवाल, खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अलग ही अंदाज मिला। वे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण लेने वाले लाभार्थी मालचंद मारू के यहां पहुंचे और न केवल मारू से उसके व्यापार को लेकर चर्चा की बल्कि मारू से अपने बालों की कटिंग भी करवाई।