व्यापार

Alok Industries Limited के शेयर है पैसे छापने की मशीन… 10000 को बना दिया 2 लाख रुपये!

मुंबई

शेयर बाजार (Share Market) भले ही उतार-चढ़ाव भरा और जोखिम वाला कारोबार माना जाता है, लेकिन इसमें कोई ना कोई शेयर ऐसा निकलता है, जो अपने निवेशकों को मालामाल करने वाला साबित होता है. कुछ ऐसा ही कमाल किया है एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर ने, जिसका भाव महज चार साल में ही 1 रुपये से बढ़कर 27 रुपये के पार पहुंच गया है. इस अवधि में अंबानी के इस पैनी स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर (Multibagger) रिटर्न दिया है.

निवेशकों को दिया 1800% का रिटर्न
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी का ये पैनी स्टॉक कम समय में ही अपने निवेशकों को लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stock) साबित हुआ है. Alok Industries Limited के शेयर में पैसे लगाने वालों को मिले रिटर्न पर गौर करें तो अक्टूबर 2019 से अब तक इसने लगभग 1800 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस अवधि में शेयर की कीमत करीब 1 रुपये से बढ़कर अब 27.10 रुपये पर पहुंच चुकी है. ठीक चार साल पहले यानी 20 मार्च 2020 को इस शेयर का दाम करीब 5 रुपये पर था.  

एक साल में ही कर दिया पैसा डबल
आलोक इंडस्ट्रीज के शेयर से निवेशकों को मिले रिटर्न के इस आंकड़े के हिसाब से देखें तो अगर किसी निवेशक ने मार्च 2020 में भी इस स्टॉक में महज 10,000 रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी निवेश की गई रकम बढ़कर करीब 2 लाख रुपये हो गई होगी. इस स्टॉक ने चार साल में ही नहीं, बल्कि सिर्फ एक साल में अपने निवेशकों का पैसा डबल करने का काम किया है. बीते एक साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो Alok Industries Share ने 118.55 फीसदी का रिटर्न दिया है और शेयर की कीमत 14.70 रुपये बढ़ी है. यानी एक साल में इस शेयर ने निवेशकों के एक लाख रुपये को दो लाख में तब्दील कर दिया है.

वहीं बीते छह महीने की बात करें, तो टेक्सटाइल कंपनी के इस पैनी स्टॉक की कीमत में 40 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. हालांकि, बीते कुछ दिनों से इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. मंगलवार 19 मार्च को कंपनी का शेयर 2.17 फीसदी की गिरावट के साथ 27.10 रुपये के स्तर पर क्लोज हुआ था.

कंपनी में Reliance की इतनी हिस्सेदारी
टेक्सटाइल सेक्टर की इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 13550 करोड़ रुपये है और साल 2020 में Mukesh Ambani ने अपने कारोबार का विस्तार करते हुए अधिग्रहित किया था. अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की आलोक इंडस्ट्रीज में 40.01 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि 34.99 फीसदी हिस्सा जेएम फाइनेंशियल एसेट रिकंस्ट्रक्शन के पास है. ये कंपनी भारत ही नहीं बल्कि इंटरनेशनल मार्केट के लिए भी क्लोथिंग प्रोडक्ट्स बनाती है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *