बिस्तर पर इस हालत में मिले मामी- भांजा, पति ने देखा तो दोनों मे मिलकर गला दबाकर कर दी हत्या
करनाल
हरियाणा के करनाल जिले में रिश्तों को तार-तार करने का मामला सामने आया है। करनाल के गांव गगसीना का है, जहां पर मामी ने भांजे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी ।
जानकारी के अनुसार, संजीत चौकीदारी का काम करता था। एक रात जब वह वापस घर आया तो उसने अपनी पत्नी को अपने भांजे अमित के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद तीनों में झगड़ा शुरू हो गया। अमित और सविता ने मिलकर संजीत का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद दोनों ने उसके शव को गन्ने के खेतों के पास कुएं में फेंक दिया।
जब पुलिस को मृतक संजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी गई तो उसकी तलाश शुरू हुई। प पुलिस को उसका शव मिला और फिर मामले की जांच के बाद खुलासा हुआ कि कैसे अमित और सविता ने मिलकर संजीत की बेहरमी से हत्या कर दी। पुलिस ने पूछताछ के दौरान अमित और सविता के नाजायज रिश्तों का भी खुलासा किया । पुलिस ने आरोपी सविता को एक दिन का रिमांड लेने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है तो वहीं अमित का चार दिन का रिमांड है।