बिल्डर-कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन के ठेकेदारों ने निविदाओं का किया बहिष्कार

कोंडागांव
बिल्डर एसोसिएशन आॅफ इंडिया और छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर एसोसिएशन जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई। इस दौरान सरिया, सीमेंट और अन्य मटेरियल के भाव में 40 से 100 प्रतिशत तक की वृद्धि के विरुद्ध अध्यक्ष बीके चावला सहित सभी ठेकेदारों ने चर्चा की। बैठक में सभी ठेकेदारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी सभी विभागों की निविदाओं का सभी ठेकेदार बहिष्कार करेंगे जब तक ठेकेदारों की जायज मांग पूरी नहीं हो जाती। ठेकेदार निर्माण सामग्रियों की दरों में अप्रत्याशित रूप से 60 से 70 प्रतिशत तक की वृद्धि के कारण कार्य करने में असमर्थ हैं जिसमें आर्थिक नुकसान की भरपाई जब तक नहीं होती तब तक बहिष्कार जारी रहेगा। इस अवसर पर बीके चावला, वरुण मयती, ज्ञान सिंह चंदेल, उत्तम कुमार जैन, सुशील कुमार शर्मा, नितेश सुराना, आशीष लाला, हरमोहन सिंह, पवन कुमार चंद्राकर, यासीन मेमन, गोविंद अग्रवाल, शुभम जैन आदि सभी ठेकेदार मौजूद रहे।